Delhi corona virus update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब दिल्ली में रेस्तरां और बार में बैठकर खाने पर पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि, पैकिंग की सुविधा जारी रहेगी। इसके साथ ही होम डिलीवरी की भी अनुमति दी गई है।
Delhi corona virus update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब दिल्ली में रेस्तरां और बार में बैठकर खाने पर पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि, पैकिंग की सुविधा जारी रहेगी। इसके साथ ही होम डिलीवरी की भी अनुमति दी गई है।
दरअसल, बीते कुछ दिनों से हर दिन दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इसको देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में ये भी निर्णय लिया गया है कि एक दिन में जोन में सिर्फ एक साप्ताहिक बाजार लगाने की ही अनुमति होगी।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमीक्रोन के बाद से राजधानी में महामारी की स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया। उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में ये बैठक हुई। इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर भी विचार विर्मश किया गया है। साथ ही ये निर्णय लिया गया कि अभी लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। हालांकि, कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।