Delhi corona virus update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सख्ती शुरू हो गयी है। बावजूद इसके दिल्ल में हर दिन कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 21259 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 23 मरीजों की जान गई है।
Delhi corona virus update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सख्ती शुरू हो गयी है। बावजूद इसके दिल्ल में हर दिन कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 21259 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 23 मरीजों की जान गई है।
इस अवधि में कोरोना संक्रमित 12161 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इस अवधि में 82884 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 25.65 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1590155 हो चुकी है, जिनमें से अब तक 1490074 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि, कुल मौत का आंकड़ा 25200 हो गया है।
वहीं, दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 74881 पहुंच गई है। वहीं, अभी तक 50796 रोगी अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 2161 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 627 रोगियों का इलाज चल रहा है।
बता दें कि, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ पाबंदियां बढ़ाई गईं हैं। आज डीडीएमए ने दिल्ली में निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम करने के आदेश दिए हैं।