नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में घमासान बढ़ता ही जा रहा है। दोनों तरफ से हमले तेज हो गए हैं। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर गंभीर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। मंगलवार को रोड शो के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली चुनाव में बाहरी लोगों को बुला रही है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने गोकुलपुरी में रोड शो के दौरान कहा कि बीजेपी ने कहा था कि वह अपने 200 सांसद, 70 मंत्री और 11 मुख्यमंत्रियों को दिल्ली की जनता के सामने लाएगी। लेकिन दिल्ली की जनता ने उनका समर्थन नहीं किया। अब वह बाहर से लोगों को ला रही है।
इन्हें दिल्ली की जनता को हराने के लिए यहां लाया जा रहा है। ये लोग आपके बेटे को हराने आ रहे हैं। बता दें कि, सीएम केजरीवाल लगातार रोड शो कर बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। वहीं, बीजेपी उन्हें लगातार शाहीन बाग पर घेर रही है। दोनों ही शाहीन बाग गतिरोध के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।