नई दिल्ली। आप नेता ने भारत के गृहमंत्री पर विवादित बयान देते हुए उन्हे बस कंडक्टर बता दिया। दिल्ली चुनाव में हुई रैली के दौरान जब अमित शाह ने ‘शाहीन बाग’ पर निशाना साधा तो आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी पर इस मुद्दे को लेकर हमले शुरू कर दिये हैं।
दिल्ली चुनाव में @AmitShah : शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग, जनता: “भाई तू गृह मंत्री है या बस का कंडक्टर”
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 27, 2020
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर अमित शाह पा तंज किया है, उन्होंने लिखा है “शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग, जनता। “भाई तू गृह मंत्री है या बस का कंडक्टर।
आपको बता दें कि बीजेपी ने ‘शाहीन बाग में कौन किधर’ अभियान शुरू किया है। बीजेपी द्वारा बताया गया कि बीजेपी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और लोगों से पूछेगी कि वे शाहीन बाग के समर्थन में हैं या विरोध में? बीजेपी एक फरवरी से अपने 200 सांसदों को चुनाव में लगाएगी।
गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक चुनावी सभा में कहा था कि, ‘बटन तब इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे।’ बीते शुक्रवार को भी शाह ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में इसी तरह का बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘बटन इतनी ताकत से दबाना कि इसके करंट से 8 फरवरी को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी वो जगह छोड़ने पर मजबूर हो जाएं।’