1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Fire : दिल्ली की 4 मंजिला इमारत में लगी आग, 22 लोग किए गए रेस्क्यू

Delhi Fire : दिल्ली की 4 मंजिला इमारत में लगी आग, 22 लोग किए गए रेस्क्यू

पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में बुधवार सुबह तड़के एक चार मंजिला इमारत में आग (Fire in Building) लग गई है। इस बिल्डिंग में लगे आधा दर्जन से ज्यादा बिजली के मीटर में अचानक आग लग गई थी। देखते ही देखते मीटरों से निकलने वाली आग से धुआं ऊपर मंजिल तक पहुंच गया। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को तड़के 3 बजे इस घटना की सूचना मिली थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में बुधवार सुबह तड़के एक चार मंजिला इमारत में आग (Fire in Building) लग गई है। इस बिल्डिंग में लगे आधा दर्जन से ज्यादा बिजली के मीटर में अचानक आग लग गई थी। देखते ही देखते मीटरों से निकलने वाली आग से धुआं ऊपर मंजिल तक पहुंच गया। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को तड़के 3 बजे इस घटना की सूचना मिली थी।

पढ़ें :- पंजाब की संगरूर जिला जेल में खूनी झड़प, 2 कैदियों की मौत और दो घायल

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई हैं। वहां पर फायर की टीम ने देखा कि 7 मीटर बोर्ड में आग लगी थी, जिसे समय पर बुझा लिया गया। चार मंजिला बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से तक धुआं फैल गया था। दिल्ली फायर ब्रिगेड की टीम ने 22 लोगों को बिल्डिंग से रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। सभी लोग सुरक्षित हैं। आग ज्यादा नहीं फैली थी, लेकिन धुआं भरने से अफरा तफरी मच गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...