नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्कूल कालेज बंद चल रहे हैं। हालांकि, अनलॉक 5.0 में स्कूल कालेज खोलने पर विचार किया जा रहा है। वहीं, इस बीच दिल्ली में दोबारा कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 31 अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। दिल्ली में कोरोना के हालात में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। ऐसी स्थिति में अनावश्यक बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। इसलिए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इससे पहले दिल्ली सरकार ने पांच अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया था। कहा जा रहा था कि स्कूल 21 सितंबर को खुल जाएंगे, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अपने फैसले में फिर से बदलाव किया।