1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे ‘मन की बात’ भी सुना दो, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज

हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे ‘मन की बात’ भी सुना दो, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर तंज कसा है। साथ ही कोरोना टीकाकरण को लेकर उन पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्ववीट कर कहा है कि , बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो। ट्वीट में राहुल गांधी ने टीकाकरण का वीडियो भी शेयर किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर तंज कसा है। साथ ही कोरोना टीकाकरण को लेकर उन पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्ववीट कर कहा है कि , बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो। ट्वीट में राहुल गांधी ने टीकाकरण का वीडियो भी शेयर किया है।

पढ़ें :- Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर रवाना, शनिवार को होगा सुपुर्द-ए-खाक

इस वीडियो में ग्राफ के जरिए दिखाया गया है कि देश में रोजाना औसतन तीस-चालीस लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। बीच में एक- दो दिन वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ता है और फिर वह नीचे आ जाता है। गौरतलब है कि राहुल गांधी कोविड-19 महामारी में टीकाकरण की नीति को लेकर सवाल उठा रहे हैं और सरकार से ट्वीट के जरिए तीखे सवाल पूछ रहे हैं।

पढ़ें :- RBI 2000 रुपये के नोट एक अप्रैल को नहीं करेगा स्वीकार, यह है कारण

उन्होंने हाल ही में टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पीआर इवेंट से आगे नहीं बढ़ पाने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि ‘‘कोरोना टीकाकरण जब तक निरंतर बड़े स्तर पर नहीं होता, हमारा देश सुरक्षित नहीं है। अफ़सोस, केंद्र सरकार PR इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही है। ’’

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...