1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Deoghar : 64 वर्षीय पूरण राय 3 मिनट में खा गए 3 किलो दही, मिला ‘दही भूषण’ का खिताब

Deoghar : 64 वर्षीय पूरण राय 3 मिनट में खा गए 3 किलो दही, मिला ‘दही भूषण’ का खिताब

देवघर (Deoghar) के मेधा डेयरी (Medha Dairy) में दही खाओ-ईनाम पाओ प्रतियोगिता (Eat Yogurt-Get Prize Contest) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 250 महिला-पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने कुल 5 क्विंटल यानी 500 किलो दही चट कर दिए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

देवघर: देवघर (Deoghar) के मेधा डेयरी (Medha Dairy) में दही खाओ-ईनाम पाओ प्रतियोगिता (Eat Yogurt-Get Prize Contest) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 250 महिला-पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने कुल 5 क्विंटल यानी 500 किलो दही चट कर दिए।

पढ़ें :- हैदराबाद में मां-बाप अपने बच्चों के साथ कि ऐसी हरकत जिसको जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

महिला, पुरुष और सीनियर सिटीजन तीन कैटेगरी में आयोजित इस प्रतियोगिता को देखने वालों की भी खासी भीड़ थी। प्रत्येक कैटेगरी में 10-10 लोगों का समूह बनाकर प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान लोगों ने जमकर दही खाए।

सीनियर सिटीजन कैटेगरी (Senior Citizen Category) में 3 किलो 244 ग्राम दही खाने वाले प्रतिभागी 64 वर्षीय पूरण राय को दही भूषण के ख़िताब से नवाजा गया और सीनियर सिटीजन ग्रुप में प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं महिला कैटेगरी 2 किलो 376 ग्राम दही खाने वाली प्रतिभागी 44 वर्षीय मीणा देवी को दही सामग्री के सम्मान से नवाजा गया। महिला कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार दिया गया।

पढ़ें :- यूपी की IAS अफसर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा यू के पति गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला?

पुरुष वर्ग में 2 किलो 960 ग्राम दही खाने वाले प्रतिभागी 46 वर्षीय भरत प्रसाद चौधरी को दही सम्राट के सम्मान (Honoring the Curd Emperor) से नवाजा गया। साथ ही पुरुष कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार दिया गया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक ग्रुप को दही खाने के लिए 3-3 मिनट का वक्त दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान मौके पर मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई थी।

देवघर डायरी इंचार्ज मिलन मिश्रा (Deoghar Diary Incharge Milan Mishra) ने बताया कि मेधा प्रोडक्ट (Medha Products) के प्रति उपभोक्ता का विश्वास बढ़ा है और दिन ब दिन यह विश्वास और बढ़ेगा। प्रतियोगिता का मकसद लोगों में मिल्क प्रोडक्ट को लेकर रूचि बढ़ाना और डेली रूटीन मे दूध और दही के सेवन को लेकर जागरूकता पैदा करना है।

मौके पर झारखंड मिल्क फेडरेशन के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह (Jharkhand Milk Federation Managing Director Sudhir Kumar Singh) और प्लांट के हब इंचार्ज मिलन मिश्रा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। प्रतियोगिता के लिए आयोजन स्थल को दुल्हन क़ी तरह सजाया गया था।

पढ़ें :- ISRO Satellite Launch : इसरो की ऊंची उड़ान, ब्रिटिश कंपनी के 36 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक किया लॉन्च

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...