कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' यूपी में प्रवेश कर चुकी है। इसको लेकर अब सियासत भी तेज हो गयी है। भाजपा लगातार इसको लेकर हमले बोल रही है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस की इस यात्रा को लेकर हमला बोला है।
लखनऊ। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ यूपी में प्रवेश कर चुकी है। इसको लेकर अब सियासत भी तेज हो गयी है। भाजपा लगातार इसको लेकर हमले बोल रही है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने कांग्रेस (Congress) की इस यात्रा को लेकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा यूपी को सिर्फ छूकर ही निकल जाएगी। इससे स्पष्ट है कि यूपी की जनता ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कां॒ग्रेस को नकार दिया है। ऐसे में वो सांकेतिक यात्रा लेकर यूपी को छूकर बाहर-बाहर निकल रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि यह वही राहुल गांधी हैं जो यूपी की जनता को छोड़कर केरल चले गए थे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र को कमजोर करने का काम करती है। डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ने का ढोंग कर रहे हैं। उनकी यात्रा में टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग शामिल हैं।