1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन कोरोना पॉजिटिव, किया आइसोलेट

टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन कोरोना पॉजिटिव, किया आइसोलेट

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) अब और भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। इसका संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए है। बता दें कि एक ही दिन में 135 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में ओमिक्रॉन (Omicron )संक्रमितों की संख्या 670 पहुंच गई। टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन (Derek O'Brien) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) अब और भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। इसका संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए है। बता दें कि एक ही दिन में 135 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में ओमिक्रॉन (Omicron )संक्रमितों की संख्या 670 पहुंच गई।

पढ़ें :- मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी, बोले-हमारा भाई शहीद हुआ और शहादत से अच्छी कोई मौत नहीं होती

टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन (Derek O’Brien) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। इस बीच खबर आई है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) भी कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा एकनाथ गायकवाड़ (Maharashtra’s School Education Minister Varsha Eknath Gaikwad) भी कोरोना संक्रमित (Corona Infected)  पाई गई हैं। रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।

वहीं अब देश भर में कोरोना के 75,456 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 6358 नए मामलों की पुष्टि हुई है। दिल्ली में बढ़ते ओमिक्रॉन व कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने हाई लेवल बैठक बुलाई है। वह संबंधित अधिकारियों के साथ आज बैठक करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...