जहां एक तरफ लोग फ्रेंड्स के साथ महंगे बार और पब में हुक्का इंजॉय करने जाते है, लेकिन इन बुजुर्गों ने देसी जुगाड से ऐसा हुक्का तैयार कर दिया कि इसे देखकर आपके भी होश उड़ा जाएंगे.
Desi jugaad: जहां एक तरफ लोग फ्रेंड्स के साथ महंगे बार और पब में हुक्का इंजॉय करने जाते है, लेकिन इन बुजुर्गों ने देसी जुगाड से ऐसा हुक्का तैयार कर दिया कि इसे देखकर आपके भी होश उड़ा जाएंगे. यही वजह है कि इंटरनेट पर आते ही ये वीडियो इतनी तेजी से वायरल होने लगा कि अब तक इसे करोड़ों बार देखा जा चुका है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ बुजुर्ग साथी साथ बैठकर हुक्का पी रहे हैं. दरअसल, ये कोई आप हुक्का नहीं, बल्कि ये 500ml की कोल्ड ड्रिंक की बोतल, चिलम और एक छोटी-पतली प्लास्टिक की पाइप का इस्तेमाल करके बनाया हुआ हुक्का है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- अखिलेश बोले- बीजेपी हम सबको शूद्र मानती है, सत्ताधारी दल के गुंडों ने किया हमला, अब समझ में आया NSG क्यों हटाई
इस बोतल में एक लेवल तक पानी भरा है और उसके ऊपर छेद करके एक पाइप को फिट किया गया है। वहीं ढक्कन वाली जगह पर भरी हुई चिलम को लगाया गया है। लोग उनके दिमाग की खूब सराहना कर रहे हैं।