Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Desi Sandwich Recipe: आलू-प्याज वाला देसी सैंडविच जरूर करें नसते में ट्राई, जाने बनाने की आसन विधि

Desi Sandwich Recipe: आलू-प्याज वाला देसी सैंडविच जरूर करें नसते में ट्राई, जाने बनाने की आसन विधि

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Desi Sandwich Recipe: अगर आप सैंडविच पसंद करते हैं तो आप बना सकते हैं आलू-प्याज वाला देसी सैंडविच (Desi Sandwich)। यह बनाने में आसान है और इसे खाने वाला आपकी तारीफ़ किये बिना नहीं रहेगा। तो आइए जानते हैं कैसे बनाना है आलू-प्याज वाला देसी सैंडविच।

पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका

आलू-प्याज वाला देसी सैंडविच

ऐसे बनाएं देसी सैंडविच 

इसको बनाने के लिए एक कढ़ाई में तेल गर्म करें, फिर इसमें राई हरी मिर्च डालकर चटकाएं। इसके बाद आप इसमें प्याज डालें और अच्छे से भूरा होने तक भूनें। फिर इसमें नमक, मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, मैगी मसाला पाउडर डालें। अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर इसमें आलू डालें। अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इसे ढकें और फिर अच्छे से पकने दें। अब 5 से 7 मिनट के बाद इसके ढक्कन को हटाएं और फिर इसमें अमचूर पाउडर डालें और मिलाएं। हरा धनिया से गार्निश करें। वहीं मसाला जब ठंडा हो जाए तो ब्रेड स्लाइस को लें और इसमें आलू के मसाले को लगाएं और इसे दूसरे ब्रेड से कवर करें। इसके बाद इसे टोस्ट करें या घी के इस्तेमाल से तवे पर सेक लें। लीजिये सैंडविच तैयार है इसे कैचअप या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

 

Advertisement