1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. खाने के लिए मोहताज पाकिस्तान के मंत्री ने खेला अब धार्मिक कार्ड, लगातार बढ़ रहे आटे-दाल के दाम

खाने के लिए मोहताज पाकिस्तान के मंत्री ने खेला अब धार्मिक कार्ड, लगातार बढ़ रहे आटे-दाल के दाम

पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वहां पर खाने के लिए लोग मोहताज होते जा रहे हैं। आटे, दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थों की किल्लत बढ़ती जा रही है। इसके कारण वहां पर इनके दाम भी आसमान छू रहे हैं। पाकिस्तान सरकार इसको लेकर कोई ठोस रणनीति बनाने के बजाए बयानबाजी कर रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वहां पर खाने के लिए लोग मोहताज होते जा रहे हैं। आटे, दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थों की किल्लत बढ़ती जा रही है। इसके कारण वहां पर इनके दाम भी आसमान छू रहे हैं। पाकिस्तान सरकार (Government of Pakistan) इसको लेकर कोई ठोस रणनीति बनाने के बजाए बयानबाजी कर रही है।

पढ़ें :- Pakistan News : पूर्व पीएम इमरान खान समेत PTI नेताओं के खिलाफ अब आतंकवाद का मामला दर्ज, बढ़ी मुश्किलें

पाकिस्तान सरकार (Government of Pakistan) के वित्त मंत्री इशाक डार ने लोगों की नाराजगी कम करने के लिए धार्मिक कार्ड खेलना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर स्थापित एकमात्र देश है और इसके विकास और समृद्धि के लिए अल्लाह जिम्मेदार है, क्योंकि नकदी संकट से जूझ रहे देश को भुगतान संकट का गंभीर सामना करना पड़ा है।

वित्त मंत्री ने कहा कि वे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान (Pakistan)  की स्थिति को सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही कहा कि, पाकिस्तान तरक्की की राह पर था लेकिन उसे पटरी से हटा दिया गया है। लोग देख सकते हैं कि पिछले पांच साल में देश को कितनी बर्बादी का सामना करना पड़ा है।

बता दें कि, पाकिस्तान (Pakistan)  की स्थिति काफी खराब होती जा रही है। वहां पर लोगों को आटे से लेकर दाल तक खरीदने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। लिहाजा, ज्यादा लोग खाने के लिए मोहताज होते जा रहे हैं।

पढ़ें :- Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के घर पहुंची पुलिस ने क्रेन से तोड़ा दरवाजा, समर्थकों से हुई भिड़ंत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...