मुंबई। महाराष्ट्र में नई सरकार गठन के बाद विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया है। मामाल सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया, जहां इसकी सुनवाई जारी है। इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार एक साथ विधानसभा पहुंचे। इस दौरान दोनों ने पूर्व सीएम और दिग्गज नेता यशवंतराज चह्वाण को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुप्रीम कोर्ट में सरकार गठन पर हो रही सुनवाई के बीच फडणवीस और अजित पवार का एक साथ दिखना बड़ी सियासी तस्वीर पेश कर रहा है। वहीं, इससे पहले शरद पवार ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि अजित पवार ने आपके इशारे पर यह कदम उठाया है।
इस पर शरद पवार हंस पड़े। शरद पवार ने अजित पवार के भाजपा के साथ जाने के पीछे अपना हाथ होने से इनकार करते हुए कहा कि हम सरकार बनाने में पूरी तरह सक्षम हैं, बातचीत में देरी हुई क्योंकि हमारी विचारधारा अलग-अलग थी। वहीं, शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि गुरुग्राम के एक होटल में एनसीपी के 3 विधायकों को ठहराया गया था।
उन्हें शिवसेन और एनसीपी के लोगों ने मिलकर वहां से निकाला है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के होटल में गुंडों को बाहर सुरक्षा में लगाया गया था, दहशतगर्दी जैसे हालात थे। राउत ने कहा कि बहुमत का आंकड़ा ऐफिडेविट के साथ हमारे पास है।