श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुजरात अहमदाबाद से पधारे दिनेश भाई पटेल ने मंदिर के पुजारी अजय शर्मा की प्रेरणा से 08 किलो 702 ग्राम का चांदी का अभिषेक पात्र व गंगाल भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया गया।
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुजरात अहमदाबाद से पधारे दिनेश भाई पटेल ने मंदिर के पुजारी अजय शर्मा की प्रेरणा से 08 किलो 702 ग्राम का चांदी का अभिषेक पात्र व गंगाल भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया गया।
जिसे मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी कोठार प्रभारी मनीष पांचाल ने दी । मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। मंदिर प्रबन्ध समिति के तरफ से संचालित निःशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था करवाकर अन्नदान के पुण्य का लाभ ले सकते है।
भक्तगण गौशाला, चिकित्सा सुविधाओं, मंदिर प्रबंध समिति द्वारा निःशुल्क संचालित श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार दान करते हैं। समय –समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/पुरोहितों/मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है ।