एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब तक रियलिटी शो 'लॉकअप' (Lockup) को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं, लेकिन अब इस शो का सीजन खत्म हो गया है। इसके साथ ही एक बार फिर 'धाकड़ गर्ल' अपने बयानों को लेकर मुखर हो गई हैं।
मुंबई: धाकड़ गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब तक रियलिटी शो (Reality show) ‘लॉकअप’ (Lockup) को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं, लेकिन अब इस शो का सीजन खत्म हो गया है। इसके साथ ही एक बार फिर ‘धाकड़ गर्ल’ (dhakad girl) अपने बयानों को लेकर मुखर हो गई हैं।
आपको बता दें, हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में हीरोइनों को हीरो से कम फीस मिलने को लेकर एक खुलासा किया, जिसके बाद से वो सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही ‘धाकड़’ के ट्रेलर लांच (‘Dhaakad’ trailer launch) के दौरान जब कंगना से पूछा गया कि बॉलीवुड में अभी भी हीरोइनों को हीरो से कम फीस मिलती है।
वह फिल्म ‘धाकड़’ में हीरो की तरह लीडिंग रोल में एक्शन करती तो नजर आ रही हैं, तो क्या उन्होंने इस फिल्म के लिए हीरो की तरह ही फीस भी ली है। इस सवाल पर एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा कि सवाल मेरे प्रोड्यूसर के सामने मत पूछिए।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Siddharth and Kiara Marriage: इस दिन से शुरू होंगी सिद्धार्थ- कियारा की शादी की रस्में, इस दिन लेंगे 7 फेरे
ऐसा मत कहिए कि हीरोइन को हीरो से कम पैसा मिलता है, क्योंकि अब मेरे प्रोड्यूसर को लगेगा अच्छा इंडस्ट्री की बाकी हीरोइनों को एक्टर्स जितने पैसे नहीं मिल रहे और तुम ही अकेली हो जो हीरो जितना पैसा लेती हो।
View this post on Instagram
पढ़ें :- जल्द फिल्मों में नजर आयेंगे Salman Khan के बॉडीगार्ड, खुद किया बड़ा खुलासा
तो आप ये सवाल फिल्म के प्रोड्यूसर के सामने मत करिए प्लीज। कंगना ने आगे कहा कि दूसरी हीरोइन का तो पता नहीं लेकिन मैं आपको बता दूं कि मैं बिल्कुल अंडर पेड़ नही हूं। मैं फिल्मों में बिल्कुल उतनी ही फीस लेती हूं जितनी बड़े मेल एक्टर की होती है। भाई मैं भी वैसा ही ट्रीटमेंट और फीस डिजर्व करती हूं और यह सब मुझे रातों रात नहीं मिला बल्कि मैंने बहुत मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। बता दें कंगना रनौत जल्द ही फिल्म धाकड़ में नजर आएंगी, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे।