नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा ने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनके वीडियो और फोटो हमेशा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। धनाश्री वर्मा के एक डांस वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें वह माधुरी दीक्षित के गाने चने के खेत में पर डांस करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में धनाश्री वर्मा जहां माधुरी दीक्षित के गाने पर जबरदस्त अंदाज में थिरक रही हैं तो वहीं उनका डांस देख वहां मौजूद लोग भी खूब सीटियां बजा रहे हैं। धनाश्री वर्मा का यह वीडियो डांस फैकल्टी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 17 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Shreyas iyer की ताल से ताल मिलाती नजर आई Yuzvendra की दुल्हनिया, तेजी से वायरल हो रहा VIDEO
वीडियो में धनाश्री वर्मा ब्लू टॉप और ग्रे जींस में नजर आ रही हैं। इसमें उनका डांस देख हर कोई उनकी खूब तारीफें कर रहा है। वीडियो में युजवेंद्र चहल की मंगेतर के माधुरी दीक्षित के गाने पर स्टेप और एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब युजवेंद्र चहल की मंगेतर ने अपने डांस से इस कदर लोगों का ध्यान खींचा हो। इससे पहले भी वह कई वीडियो के कारण सुर्खियों में रह चुकी हैं।