नई दिल्ली: धनाश्री वर्मा एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं। वहीं, धनाश्री वर्मा के अकसर डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचाते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में डांसर अक्षय कुमार के सुपरहिट सॉन्ग ‘चुरा के दिल मेरा’ पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं।
वीडियो को ‘मुंबई डांसर’ के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। धनाश्री वर्मा इस वीडियो में दूसरे डांसर के साथ जबरदस्त अंदाज दिखा रही हैं। उन्होंने अपने सिर पर रेड कलर की कैप लगाई हुई है, जो उन पर काफी फब रही है।
धनाश्री वर्मा के इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। डांसर के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। धनाश्री वर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था।