लॉकडाउन टू के मद्देनजर धर्मशाला चौकी इंचार्ज ने चलाया संघन चेकिंग अभियान,आने जाने वाले लोगों के पास को किया चेक.और अनावश्यक रूप से रोड पर घूमने वालों के वाहनों को चालान किया गया।
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर देश मे सम्पूर्ण रूप से लॉकडाउन है. शासन प्रशासन हो या स्वास्थ्य महकमा, या समाजसेवक सब लोग अपने अपने स्तर से लोगों तक भोजन सामिग्री के साथ कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं .और लॉक डाउन में जिस तरह गोरखपुर जिले के आस पास जिले में पूरी तरह नाकाबंदी भी ताकि कोई एक जिला से दूसरे जिले में प्रवेश न कर पाए .एसएसपी डॉक्टर गुप्ता के निर्देश पर गोरखपुर के धर्मशाला बाजार चौकी इन्चार्ज. धीरेंद्र रॉय द्वारा अपने टीम के साथ धर्मशाला चौकी के पास से गुजरने वाले तमाम वाहनों को चेक किया और वाहन स्वामियों से पूछताछ की .लोगों के पास को भी चेक किया जिनके पास रहे जो जरूरतमंद थे .उनको जाने दिया गया और जो अनावश्यक रूप से अपने वाहनों को लेकर शहर में फालतू घूम रहे हैं उन सब के वाहनों को चालान किया गया और सख्त हिदायत दी गई।
रिपोर्टर….रवि जायसवाल