नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों फिल्मों से भले ही दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतें हैं। धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस में उगी सब्जियां और फलों को वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं।
आपको बता दें, धर्मेंद्र कविता भी लिख कर फैन्स को खास सलाह देने से भी पीछे नहीं हटते। उन्होंने फिर से कुछ ऐसा ही किया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धर्मेंद्र ने इस बार अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है और साथ ही खास मैसेज भी दिया है।
Bande …kar le gunahon se tauba warna … Saza corona se bhi badi de de ga Woh ……Dard….teri meri aaj ke …….meri zabaan se 🙏 pic.twitter.com/xSL0H3zulK
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) October 29, 2020
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है। “बंदे…कर ले गुनाहों से तौबा वरना…सजा कोरोना से भी बड़ी दे देगा वो….दर्द…तेरी मर्जी आज की…मेरी जुबान से।” धर्मेंद्र ने इस तरह इस कैप्शन के जरिए लोगों को खास सलाह दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो एक कविता भी लोगों को सुना रहे हैं। उनके इस वीडियो पर फैन्स हमेशा की तरह खूब रिएक्शन दे रहे हैं।