1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Dilip Kumar के निधन से धर्मेंद्र को लगा गहरा सदमा, कहा-‘मेरा तो भाई चला गया…

Dilip Kumar के निधन से धर्मेंद्र को लगा गहरा सदमा, कहा-‘मेरा तो भाई चला गया…

ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं रहे। आज 98 वर्ष की आयु में उनका दुखद निधन हो गया है। ये खबर सुनते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार से लेकर देश के सभी दिग्गज हस्तियों ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं रहे। आज 98 वर्ष की आयु में उनका दुखद निधन हो गया है। ये खबर सुनते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार से लेकर देश के सभी दिग्गज हस्तियों ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है।

पढ़ें :- Shilpa Shetty-Raj Kundra : मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा को बड़ा झटका, 97 करोड़ की संपत्ति जब्त

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज ये खबर सुनकर भावुक हो गए। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका भाई चला गया। धर्मेंद्र ने कहा कि, ”मैंने अभी ये बहुत बड़ा सदमा बर्दाश्त किया है, मेरा तो भाई चला गया। मेरे साथ उनका एक काफी खास रिश्ता था। मैं बेहद दुखी हूं, ज्यादा कुछ कह नहीं सकता।”

पुरानी यादों के ताजा करते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि, ”मैं उनसे मिलने जाता था, या फोन पर हालचाल लेता था। यह घड़ी एक दिन तो आनी थी, आज हम सब उनकी बातें कर रहे हैं। उनकी यादें सदैव मेरे साथ रहेंगी, वो बात बात पर याद आएंगे।”

धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात का वाकया भी याद किया। उन्होंने कहा कि, ”जब मैं पहली बार उनसे मिलना चाहता था, तो लगा था कि कौन मुझे दिलीप कुमार से मिलवाएगा। फिर उनकी बहन ने मेरी उनसे मुलाकात करवाई। उन्होंने मुझे रत्तीभर भी अहसास नहीं होने दिया कि वो बहुत बड़े नामी सिनेमाई शख्स हैं, वो हमेशा ऐसे मिले जैसे अपना सगा भाई हो।” आपको बता दें कि दिलीप कुमार ने आज सुबह 7.30 बजे अंतिम सांस ली है।

पढ़ें :- सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले के बाद बढ़ी शाहरुख खान की सुरक्षा, सामने आया वीडियो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...