1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गंगा की गोद में धरतीपुत्र: नम आंखों से अखिलेश ने पिता की अस्थियां की विसर्जन, देखिए तस्वीरें

गंगा की गोद में धरतीपुत्र: नम आंखों से अखिलेश ने पिता की अस्थियां की विसर्जन, देखिए तस्वीरें

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की अस्थियां हरिद्वार के नमामि गंगा घाट से पवित्र गंगा नदी में विसर्जित हो गईं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अस्थ्यिों को गंगा नदी में विसर्जित किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

हरिद्वार। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की अस्थियां हरिद्वार के नमामि गंगा घाट से पवित्र गंगा नदी में विसर्जित हो गईं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अस्थ्यिों को गंगा नदी में विसर्जित किया। इस दौरान पूरा यादव परिवार वहां पर मौजूद था। सैफई से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अस्थि कलश लेकर परिवार के साथ प्राइवेट जेट से हरिद्वार पहुंचे थे।

पढ़ें :- दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है...600 वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी

इस दौरान उनके साथ शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, डिपंल यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे। नमामि गंगे घाट पर अस्थि विसर्जन से पहले ही पूजा के दौरान बड़ी तादाद में घाट से कुछ दूरी पर मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले मौजूद रहे। इस दौरान वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

पढ़ें :- UP Toll Tax : यूपी के चारों एक्सप्रेस वे पर नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स, नई रेट लिस्ट जारी

दोपहर 2:10 बजे अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियां गंगा की गोद में विसर्जित कर दीं। कर्मकांड के दौरान कई बार अखिलेश की आंखें नम हुईं।

समर्थकों का लगा जमावड़ा
इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था। पूरे रास्‍ते और घाट पर पूर्व मुख्‍यमंत्री के नाते अखिलेश के साथ उनकी अपनी सुरक्षा तो थी ही उत्‍तराखंड सरकार ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। बड़ी संख्‍या में पहुंचे समर्थकों को घाट से कुछ दूरी पर ही रोक लिया गया था।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...