दीया मिर्जा (Dia Mirza) एक बेहतरीन अदाकारा है और अपने अंदाज से उन्होंने सभी का दिल जीता है। दरअसल, वे अपने बच्चों समायरा और अव्यान के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। फोटोज को देखकर साफ पता चलता है कि दीया (Dia Mirza) और समायरा के बीच कैसा बॉन्ड है।
Bollywood news: दीया मिर्जा (Dia Mirza) एक बेहतरीन अदाकारा है और अपने अंदाज से उन्होंने सभी का दिल जीता है। दरअसल, वे अपने बच्चों समायरा और अव्यान के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। फोटोज को देखकर साफ पता चलता है कि दीया (Dia Mirza) और समायरा के बीच कैसा बॉन्ड है।
आपको बता दें, कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने मदर्स डे (mother’s day) के दिन समायरा (samayara), अव्यान (Avyan) और वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) की मां की फोटोज शेयर कीं और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘बच्चे मां को जन्म देते हैं। बच्चों और मां की बहुत आभारी हूं।’
वहीं उनके इस पोस्ट पर फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया और उनकी खूब तारीफ भी की, हालांकि अब अदाकारा ने बताया है कि उनकी सौतेली बेटी समायरा (samayara) ने उनका नंबर अपने फोन में किस नाम से सेव किया हुआ है। दरअसल एक मशूहर वेबसाइट से बात करते हुए दीया मिर्जा ने अपने और समायरा के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Mother’s Day 2022 : ट्विंकल खन्ना ने शादीशुदा महिलाओं से पूछा ऐसा सवाल, अगर आपकी भी यही है कहानी तो उठाएं हाथ
एक्ट्रेस ने कहा, ‘वह बच्चों को फेरी टेल्स वाली कहानियां पढ़ने से रोकती हैं। क्योंकि सौतेली मां और बाप वाला कॉन्सेप्ट उन कहानियों से आता है। इसलिए मैंने कभी वो कहानियां नहीं पढ़ी और न ही मैं अपने बच्चों को पढ़ने देती हूं।’ इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, ‘ये काफी अच्छा है कि समायरा ने मेरा नंबर अभी तक एक बुरी सौतेली मां नहीं से सेव किया है।’
इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘मैं हमारे रिश्ते में समायरा को लीड करने देती हूं। मैं उससे कहती हूं कि मैं हमेशा उसके साथ हूं, जब भी उसे जरूरत होगी। मैं हमेशा उससे कहती हूं कि हम पहले अच्छे दोस्त है और फिर मैं उसकी पैरेंट हूं जब भी उसे चाहिए।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Mother's Day के मौके पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की बेटी वामिका की फोटो, कहा-मां आपकी इच्छाशक्ति और शक्ति अभूतपूर्व
आगे दीया ने यह भी कहा, ‘मैं काफी खुशनसीब हूं कि मैं ऐसे बच्चे की मां हूं जो काफी ओपन और अच्छा है। मैं जैसी हूं उसने वैसे ही मुझे एक्सेप्ट किया है और मुझे ये अच्छा लगता है।’ आप सभी को बता दें कि दीया ने वैभव रेखी से दूसरी शादी रचाई है और इस शादी में उनकी बेटी समायरा ने कई रस्में निभाई थी। जी हाँ और कपल का एक बेटा अव्यान भी है, जो प्रि-मैच्योर हुआ था। हालाँकि अब वह एकदम फिट है।