एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) पति वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) संग शादी के बाद हैप्पी मैरिड लाइफ (happy married life) जी रही है। वैभव से विवाह के उपरांत अभिनेत्री ने मई में बेटे अव्यान को जन्म दिया। इन दिनों वो अपने 8 माह के बेटे के साथ मदरहुड को एंजॉय करती हुई नज़र आ रही है।
Bollywood news: एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) पति वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) संग शादी के बाद हैप्पी मैरिड लाइफ (happy married life) जी रही है। वैभव से विवाह के उपरांत अभिनेत्री ने मई में बेटे अव्यान को जन्म दिया। इन दिनों वो अपने 8 माह के बेटे के साथ मदरहुड को एंजॉय करती हुई नज़र आ रही है।
आपको बता दें, काम से अधिक एक्ट्रेस अपने बेटे की परवरिश पर ध्यान देती हैं। हाल ही दीया (Dia Mirza) को लाडले अव्यान के साथ क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया जा चुका है, जिसकी फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल होने लगी है। इन फोटोज में दीया (Dia Mirza) क्लीनिक के बाहर बेटे को अपने सीने से लगाए दिखाई दे रही है। हालांकि, इस दौरान अव्यान का चेहना बिलकुल भी दिखाई दे रही है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- VIDEO VIRAL-बारिश में भीगी दिशा पाटनी का किलर बिकनी अवतार देख फैंस हुए मदहोश, जमकर लुटा रहे हैं प्यार
उन्होंने अपने लाडले को व्हाइट बेबी प्रिंट कम्बल से लपेटा हुआ है और सिर पर बेबी प्रिंट कैप लगाई हुई नज़र आ रही है।वहीं, दीया मिर्जा के लुक के बारें में बात की जाए तो इस बीच वो ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक जैगिंग में दिखाई दे रही है। इस बीच अभिनेत्री ने कैजुअल लुक कैरी कर रखा है। गाड़ी में बैठने के बाद एक्ट्रेस अपने लाडले को गोद में लिए उसके सिर पर हाथ पोज दे रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भगवान शिव के साथ किया पोस्ट ,लाल जोड़े में दिखी एक्ट्रेस फैंस कर रहे तारीफ
ख़बरों की माने तो दीया मिर्जा ने बेटे अव्यान को 14 मई को जन्म दिया था। हालांकि इस बात की जानकारी उन्होने फैंस को जुलाई के माह में दी थी। गुड न्यूज देते हुए अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि उनके बेटे का जन्म कम माह में हुआ था, जिसकी वजह से उसे हॉस्पिटल में काफी दिनों तक भर्ती रहना पड़ा था। बेटे के स्वस्थ होते ही अभिनेत्री ने उसके जन्म की जानकारी फैंस को दी थी।