1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में अब दिग्विजय सिंह रेस में आगे, जानिए कब करेंगे नामांकन

कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में अब दिग्विजय सिंह रेस में आगे, जानिए कब करेंगे नामांकन

कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव जल्द होगा. इसको लेकर कई दावेदार सामने आ रहे हैं. अशोक गहलोत के रेस में पीछे होते ही अब दिग्विजय सिंह का नाम भी दावेदारों में आ रहा है. बताया जा रहा है कि, दिग्विजय सिंह गुरुवार को नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली. कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव जल्द होगा. इसको लेकर कई दावेदार सामने आ रहे हैं. अशोक गहलोत के रेस में पीछे होते ही अब दिग्विजय सिंह का नाम भी दावेदारों में आ रहा है. बताया जा रहा है कि, दिग्विजय सिंह गुरुवार को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. बुधवार को वह केरल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. इधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर हालात स्पष्ट होते नजर नहीं आ रहे हैं.
वहीं, शशि थरूर का भी नामांकन करना लगभग तय हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए 24 सितंबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया का गुरुवार को 6वां दिन है. पार्टी में शीर्ष पद के लिए दावेदारी करने के इच्छुक उम्मीवार 30 सितंबर यानी शुक्रवार तक पर्चा दाखिल कर सकते हैं. थरूर भी शुक्रवार को ही नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं.
कांग्रेस प्रमुख के चुनाव के बाद से ही गहलोत के नाम को लेकर चर्चाएं तेज थी, लेकिन रविवार रात जयपुर में हुए सियासी ड्रामे ने समीकरण बदल दिए. बता दें कि, इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे, कमलनाथ, एके एंटनी, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, मनीष तिवारी, केसी वेणुगोपाल, पवन कुमार बंसल जैसे नेताओं के नाम की भी चर्चा हो रही है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी पार्टी की ओर से कुछ नहीं कहा गया और किसी नेता ने नामांकन भी दाखिल नहीं किया है.

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...