नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शनिवार को रातों रात बड़ा उल्टफेर हुआ और वहां पर बीजेपी ने सरकार का गठन कर लिया। इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने सीएम और अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। महाराष्ट्र में हुए इस राजनीतिक उल्फेर को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी पर निशाना साधा रही है।
वहीं इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का कहना है कि महाराष्ट्र के उलटफेर की वजह से शरद पवार के उत्तराधिकारी की समस्या हल हो गई है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सुप्रिया सुल को बधाई दी है।
NCP के ५४ में से ५३ शरद पवार जी के साथ रहेंगे। अजीत पवार अकेले रह जायेंगे। शरद पवार के उत्तराधिकारी की समस्या भी हल हो गयी। बधाई सुप्रिया!!
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 24, 2019
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, ‘एनसीपी के 54 में से 53 शरद पवार जी के साथ रहेंगे। अजीत पवार अकेले रह जाएंगे। शरद पवार के उत्तराधिकारी की समस्या भी हल हो गयी। बधाई सुप्रिया।’ इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर मोहन भागवत जी की कोई टिप्पणी नहीं आई।
महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर मोहन भागवत जी की कोई टिप्पणी नहीं आई। देश उनसे जानना चाहता है कि जिन अजीत पवार को देवेन्द्र फडनविस जी ने जेल भेजने का जनता से वादा किया था अब उन्हें उप मुख्य मंत्री बनाया, क्या यह अनैतिक नहीं है? क्या इसी रास्ते से संघ राष्ट्र निर्माण करना चाहता है?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 24, 2019
देश उनसे जानना चाहता है कि जिन अजीत पवार को देवेन्द्र फडनविस जी ने जेल भेजने का जनता से वादा किया था अब उन्हें उप मुख्य मंत्री बनाया, क्या यह अनैतिक नहीं है? क्या इसी रास्ते से संघ राष्ट्र निर्माण करना चाहता है?’ बता दें कि, महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद एनसीपी, बीजेपी और शिवसेना बीजेपी पर हमलावर हैं।