Assembly Elections 2023: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी बीच बीजेपी और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ी हुई है।
Assembly Elections 2023: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी बीच बीजेपी और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ी हुई है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी पर वायरल एक गीत नेताओं को अपने विरोधियों पर हमले करने में खूब मददगार साबित हो रहा है। सबसे पहले इस गीत के जरिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को कटघरे में किया था। अब उसी गीत को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए बीजेपी कर रही है। वायरल गीत दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के फेमस सॉन्ग ‘मेरी उम्र के नौजवानों…..’ के धुन पर गाया गया है।
दिग्विजय सिंह ने वीडियो को पोस्ट कर शिवराज सिंह चौहान सरकार पर हमला बोला था
सबसे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को पोस्ट कर शिवराज सिंह चौहान सरकार पर हमला बोला था। कांग्रेस नेता ने 21 सितंबर को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, जिसने भी यह वीडियो बनाया है, उसको और कलाकारों को बधाई। बेरोजगारों की पीड़ा और दर्द झलकता है। इसे जरूर देखें।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर कर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि आज छत्तीसगढ़ का वो हर युवा जो कांग्रेसी नेताओं, बड़े अधिकारियों अथवा दाऊ भूपेश बघेल की कृपा का पात्र न होकर काबिल है, उसकी स्थिति ऐसी ही है। इस कांग्रेसी कुशासन की चपेट में आकर युवा बर्बाद हो रहे हैं, रोजगार के स्थान पर उन्हें धोखा मिल रहा है। लेकिन अब प्रदेश के युवा कह रहे हैं कि अउ नइ सहिबो बदल के रहिबो ।
आज छत्तीसगढ़ का वो हर युवा जो कांग्रेसी नेताओं, बड़े अधिकारियों अथवा दाऊ @bhupeshbaghel की कृपा का पात्र न होकर काबिल है, उसकी स्थिति ऐसी ही है।
इस कांग्रेसी कुशासन की चपेट में आकर युवा बर्बाद हो रहे हैं, रोजगार के स्थान पर उन्हें धोखा मिल रहा है।
लेकिन अब प्रदेश के युवा कह रहे… pic.twitter.com/aqKfo0aixb
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 6, 2023
पढ़ें :- प्रिंसिपल की जरा सी डांट से 12वीं का छात्र हुआ आग बबूला; गोली मारकर की हत्या
वायरल वीडियो की क्या है हकीकत?
सोशल मीडिया पर राजनेताओं का अपने विरोधियों के खिलाफ हथियार बने इस वीडियो को 21 जनवरी 2021 को पोस्ट किया गया था। इसे The Comedy kingdom नामक यूट्यूब चैनल ने जारी किया था।