नई दिल्ली: एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने एक्टर कंगना रनौत के उस ट्वीट पर जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन में शामिल होने वाली एक महिला को शाहीन बाग प्रदर्शन की बिलकिस बानो ‘दादी’ बताया था। दिलजीत ने BBC हिंदी का एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, “ये रहा सबूत @KanganaTeam। किसी को भी इतना अनजान नहीं होना चाहिए कि कुछ भी बोलें।”
वीडियो में महिंदर कौर कंगना से सवाल करती देखी जा सकती हैं। वो कहती हैं, “कंगना कौन है? मुझे क्यों बदनाम कर रही है? मैं दिहाड़ी पर नहीं जाती, मैं खेतीबाड़ी करती हूं। ”
किसान आंदोलन से महिंदर कौर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। कई यूजर्स ने झूठा दावा करते हुए कहा था कि ये शाहीन बाग प्रदर्शन से मशहूर हुईं बिलकिस बानो हैं।
Respected MAHINDER KAUR JI 🙏🏾
Ah Sunn La Ni With Proof @KanganaTeam
पढ़ें :- Web series तांडव पर कंगना ने जाहीर की नाराजगी, कहा- ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि...
Banda Ena V Ni Anna Hona Chaida..
Kush v Boli Turi jandi aa .. pic.twitter.com/Ie1jNGJ0J1— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 2, 2020
कंगना ने एक ट्वीट में लिखा था, “ये वही दादी हैं जो टाइम मैगजीन में सबसे पावरफुल भारतीय के तौर पर शामिल हुई थीं, और वो 100 रुपये में उपलब्ध हैं। पाकिस्तानी पत्रकारों ने इंडिया के इंटरनेशनल पीआर को शर्मनाक तरीके से हाईजैक कर लिया है। हमें हमारे अपने लोग चाहिए जो हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोलें।” सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद कंगना ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है।
इस ट्वीट को लेकर कंगना रनौत को कानूनी नोटिस भी भेजा गया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, वकील हकम सिंह ने झूठा दावा करने के लिए कंगना को नोटिस भेजा है। वकील ने बातया कि कंगना के पास माफी मांगने के लिए सात दिनों का वक्त है, अगर वो ऐसा नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा।