नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल पर राज्यसभ में बहस जारी है। लोकसभा में पहली परीक्षा पास करने के बाद सरकार की अग्निपरीक्षा आज है। गृह मंत्री अमित शाह संशोधन बिल राज्यसभा में पेश कर दिया और चर्चा जारी है। इस बीच लोकसभा में बिल का समर्थन करने वाली शिवसेना के यूटर्न और जदयू में खटपट के बाद हालांकि विपक्ष का हौसला बढ़ा है, मगर इसके बावजूद संख्या बल सरकार के साथ है।
वहीं, राज्यसभा में जेडीयू के आरसीपी सिंह ने कहा कि हम इस बिल का समर्थन करते हैं। यह बिल बहुत स्पष्ट है, यह हमारे तीन पड़ोसी देशों से उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देता है, लेकिन यहां हमारे भारतीय मुस्लिम भाइयों पर बहस चल रही है।