दिशा पाटनी (Disha Patani) एक बेहतरीन डांसर भी हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने किलर डांस मूव्स से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. दिशा ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ऐसा डांस किया है, जिसे देखकर आपका भी झूमने का मन कर जाएगा.
Disha Patani Dance Video: दिशा पाटनी (Disha Patani) एक बेहतरीन डांसर भी हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने किलर डांस मूव्स से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. दिशा ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ऐसा डांस किया है, जिसे देखकर आपका भी झूमने का मन कर जाएगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दिशा पाटनी ‘पुष्पा: द राइज’ के गाने ओ अंटावा पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. इस गाने को समांथा रुथ प्रभु पर फिल्माया गया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया.
दरअसल, दिशा ने ये परफॉर्म एफआईएच मेंस हॉकी वर्ल्डकप पर किया था, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. इसके अलावा दिशा ने ‘सीटी मार’ और ‘मलंग; जैसे गानों पर भी धमाकेदार डांस किया है.
Disha Patani Live Dance Performance In Dot Fest Bhubaneswar | Odishalinkshttps://t.co/gvvHCjK8B4#bollywoodactress #dishapatani #dishapatanidance #bhubaneswar #dotfest #hockey #hockeyindia pic.twitter.com/OyFUoiPeBz
— Odishalinks (@odisha_links) January 15, 2023
पढ़ें :- Pathan HouseFull: इस शहर में 32 सालों में पहली बार थिएटरों के बाहर दिखा HouseFull बोर्ड
वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की शॉर्ट स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनके डांस करने के स्टाइल पर फैंस फिदा हो गए हैं. मालूम हो कि हॉकी वर्ल्ड कप 13 जनवरी से शुरू हुआ है. इसमें दिशा पाटनी के अलावा रणवीर सिंह, प्रीतम, के पॉप और ब्लैक स्वान परफॉर्म कर चुके हैं.
मालूम हो कि दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर अक्सर बिकिनी में या फिर मोनोकिनी में अपनी हॉट फोटोज पोस्ट करती हैं, जिसे उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बिकिनी में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.