सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली दिशा पाटनी इन दिनों आपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। दिशा पाटनी के साथ इस फिल्म में एक्टर प्रभास के साथ ही बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नजर आएंगी।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली दिशा पाटनी इन दिनों आपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। दिशा पाटनी के साथ इस फिल्म में एक्टर प्रभास (Actor Prabhas) के साथ ही बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नजर आएंगी।
इस खबर के सामने आने के बाद दिशा के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें कि, अभिनेत्री दिशा पाटनी ने कुछ देर पहले ही इंस्टग्राम स्टोरी शेयर की थी। दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की ओर से मिले ग्रीटिंग हैंपर की तस्वीर शेयर की। लाल और गुलाबी गुलाब के फूलों वाले इस हैंपर को प्रोजेक्ट के की टीम ने भेजा है।
हैंपर के साथ एक स्टिकी नोट में लिखा है, ‘प्यारी दिशा, प्रोजेक्ट के में आपका स्वागत है। आपके साथ जुड़ने पर हम काफी एक्साइटिड हैं।’ बता दें कि ये हैंपर Vyjayanthi Movies की ओर से भेजा गया है जो प्रोजेक्ट के का प्रोडक्शन हाउस है।