डॉक्टरों ने किया सोशल डिस्टेंस का पालन
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लगातार किया जा रहा है अपील
गोरखपुर। लॉक डाउन के दौरान कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों से अपील किया जा रहा है कि लाक डाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार, जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम लगातार किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा बार-बार अपील करने के बावजूद लोग लाक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए केवल सोशल डिस्टेंस, घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाना और लगातार हाथ धोना व अन्य बातों को ध्यान में रखें है लेकिन इन सभी बातों का ध्यान नही रखा जा रहा है। गोरखपुर के जिला चिकित्सालय में आसपास के जिलों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज आते हैं लेकिन लाख डाउन के दौरान मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। छोटी-मोटी बीमारियों के कारण अस्पताल पहुंचने वालों को चिकित्सकों द्वारा घर पर रहने की सलाह दी जा रही है इसके बावजूद अस्पताल में मरीज लाक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। जिला अस्पताल में चिकित्सक लॉक डाउन का पूरा पालन कर रहे हैं और 2 – 2 मीटर की दूरी बनाकर एक-एक मरीज देख रहे हैं लेकिन मरीज सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे है ऐसे में मरीज खुद से तो खिलवाड़ कर ही रहे हैं साथ ही साथ अन्य लोगों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। ओपीडी में दिखाने के लिए लंबी लाइनें लगी हुई थी पर लाइन में खड़े हुए मरीज एक के पीछे एक सोशल डिस्टेंस का जो मानक है उसका पालन करते हुए बिल्कुल नहीं दिखे और दूसरी तरफ जहां पर रेबीज का इंजेक्शन लगाया जा रहा था वहां मरीज और तीमारदार एक दूसरे के पास ही खड़े दिखे।
बाइट, डॉ जीके गौरव, बाल रोग विशेषज्ञ
बाइट, डॉ वीके सुमन
रिपोर्टर….रवि जायसवाल