मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) की अध्यक्षता में गोमती नदी (Gomti River) में प्रदूषण के रोकथाम के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया
लखनऊ । मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) की अध्यक्षता में गोमती नदी (Gomti River) में प्रदूषण के रोकथाम के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी से जानकारी लिया कि कितने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ( STP) चालू है और कितने एसटीपी बन रहे हैं। पुराने एसटीपी की क्षमता वृद्धि पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही एसटीपी के जो निर्माण कार्य चल रहे हैं। उसकी गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करते रहे और कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये
मंडलायुक्त ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि गोमती नदी में किसी प्रकार की प्रदूषण संबंधित चीजे ना जाएं। एसटीपी (STP)से जो निकला है उसकी टेस्टिंग क्वालिटी रिपोर्ट (गुणवत्ता परीक्षण) भी हमारे समक्ष प्रस्तुत किया जाए
मंडलायुक्त ने आवाहन करते हुए कहा कि वर्तमान में कितने एमएलडी ट्रीट (पानी का शुद्धीकरण) हो रहा है और कितने एमएलडी ट्रीट होना बचा है इसके लिए क्या प्रबंधन किए गए हैं इसकी जानकारी लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि तब तक नगर निगम द्वारा जैव विकिरण (Bio Radiation ) का कार्य टेंडर कराके शुरू कराया जा रहा है
संबंधित अधिकारी ने बताया कि 14 नालों के लिए टेंडर किया जा चुका है। बारिश की वजह से कार्य रुका हुआ था। अब कार्य चालू कराया जा रहा है। संबंधित ने यह भी बताया कि दो सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी का निर्माण का कार्य भी चल रहा है। मंडलायुक्त ने कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।