1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PM की रैली में आने वाले वाहनों के पार्किंग स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण

PM की रैली में आने वाले वाहनों के पार्किंग स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के फटलाइजर यूआरएल उद्घाटन कार्यक्रम से पहले जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है।  जिलाधिकारी विजय किरन आनंद हर स्थानों पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं, जिससे सीएम के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के फटलाइजर यूआरएल उद्घाटन कार्यक्रम से पहले जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है।  जिलाधिकारी विजय किरन आनंद हर स्थानों पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं, जिससे सीएम के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके।

पढ़ें :- पोल से उल्टा लटकर कर युवक स्टंट कर बनवा रहा था रील, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन जिलाधिकारी विजय किरन आनंद पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्किंग व आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सकें। साथ ही आने वाली किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो उसका संबंधित अधिकारीगण पूरा ध्यान रखें।

बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट गोरखपुर का खाद कारखाना खेतों की हरियाली और रोजगार के क्षेत्र में खुशहाली लाने को पूरी तरह तैयार हो चुका। इस खाद कारखाने से प्रतिवर्ष 12.7 लाख मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा। इतने बड़े पैमाने पर खाद उत्पादन से देश के सकल खाद आयात में भारी कमी आएगी तो आत्मनिर्भरता का दम भी दिखेगा। निरीक्षण के दौरान रेडियम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट — रवि जायसवाल

पढ़ें :- Lok Sabha Election: UP में दोपहर एक बजे तक  36.96 फीसदी हुआ मतदान 
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...