लखनऊ। भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात महिला बाबू घूस लेते रंगेहाथ धरी गई। घूस मांगने की सूचना के बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी राजीव मलहोत्रा ने गुरुवार को डीएम लखनऊ के आफिस में महिला बाबू सोनालिका सिंह को रंगे हांथ घूस लेते पकड़ लिया। जिसके बाद महिला बाबू को हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया।