महराजगंज : जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार ने मुख्यालय स्थित डीआईओएस कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर सभी विभाग मुस्तैद रहे लेकिन डीआईओएस कार्यालय मे शिथिलता नजर आई।जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा पूर्वान्ह 10.15 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण कर अधिकारी,कर्मचारी की उपस्थिति पंजिका को देखा ।
निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित मिले।कार्यालय मे ध्रूव नारायण यादव दफ्तरी अनुपस्थित पाये गये,जबकि दो दिनो से उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर नही पाया गया जिस पर बताया गया कि दफ्तरी कार्यालय आये थे। जिलाधिकारी ने दफ्तरी को अनुपस्थित मानते हुए तथा हस्ताक्षर न करने का कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया ।
निरीक्षण के समय आईजीआरएस,सेवा निवृत्त शिक्षको या कर्मचारियो की लम्बित पत्रावलियों की जानकारी प्राप्त किया। आईजीआरएस के अन्तर्गत 182 मामलो में 181 मामलो के निस्तारण किया जा चुका है,शेष एक का निस्तारण करने का निर्देश दिया।सत्र 2019-20 में 20 अध्यापक सेवा निवृत्त हुए हैं।