1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. फेसबुक यूजर भूलकर भी न करें ये काम, वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा

फेसबुक यूजर भूलकर भी न करें ये काम, वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा

आजकल बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक, हर कोई सोशल मीडिया पर भी समय बिताते हैं। खासतौर पर लोग फेसबुक (Facebook) का काफी इस्तेमाल करते हैं। यहां वो अपनी वीडियो, फोटोज और अपने निजी विचार भी लोगों के साथ साझा करते हैं। लेकिन इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती आप पर उचित कार्रवाई करवाने के लिए काफी है और फिर आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आजकल बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक, हर कोई सोशल मीडिया पर भी समय बिताते हैं। खासतौर पर लोग फेसबुक (Facebook) का काफी इस्तेमाल करते हैं। यहां वो अपनी वीडियो, फोटोज और अपने निजी विचार भी लोगों के साथ साझा करते हैं। लेकिन इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती आप पर उचित कार्रवाई करवाने के लिए काफी है और फिर आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

पढ़ें :- Smartphone Selling Tips : पुराना स्मार्टफोन बेचते समय ध्यान रखें ये बातें, वर्ना होगा पछतावा

फेसबुक पर न करें ये गलतियां

अवैध फिल्म का पाइरेटेड लिंक
फेसबुक हमें मैसेंजर की सुविधा देता है, जहां पर हम अपनों से बातें करते हैं। इसके अलावा उन्हें फोटो, वीडियो आदि शेयर करते हैं,लेकिन अगर आप किसी अवैध फिल्म का पाइरेटेड लिंक तो ऐसा करने पर आपके ऊपर उचित कार्रवाई हो सकती है।

लड़कियों को गलत मैसेज

फेसबुक पर आपको ध्यान देना है कि किसी लड़की को कोई गलत मैसेज न भेजें और न ही कोई गलत वीडियो या अन्य चीजें। अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं, तो आप पर उचित कार्रवाई करते हुए आपको जेल तक हो सकती है।

पढ़ें :- 50MP फ्रंट कैमरा के साथ सैमसंग के धाकड़ फोन की हुई एंट्री, यहां चेक करें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

आपत्तिजनक मैसेज भूलकर भी न भेजें
फेसबुक पर आप भूलकर भी किसी को धमकी भरे या आपत्तिजनक मैसेज नहीं भेजने हैं। ऐसी स्थिति में आपकी शिकायत पुलिस से होने पर आपके ऊपर उचित कार्रवाई तक हो सकती है।

धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हैं
अगर आप जाने-अनजाने फेसबुक के जरिए किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हैं, तो आप पर उचित कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि कई बार इन धार्मिक भावनाओं से दंगे तक भड़क उठते हैं, इसलिए ऐसा कभी न करें।

भड़काऊ चीजें न शेयर करें

फेसबुक पर भूलकर भी कोई भड़काऊ चीजें न शेयर करें, जिनकी वजह से कुछ दिक्कतें पैदा हो। इसमें वीडियो, ऑडियो, मैसेज या पोस्टर जैसी चीजें शामिल हैं। ऐसा करने पर आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।

पढ़ें :- अब WhatsApp से विदेशों में भेज पाएंगे पैसे? जानिए क्या है तरीका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...