1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. गुजिया बनाने का आसान तरीका बनाते समय ना करें ये गलतियां

गुजिया बनाने का आसान तरीका बनाते समय ना करें ये गलतियां

होली के पर्व पर सभी के घरों में गुजिया बनता है जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

होली के पर्व पर सभी के घरों में गुजिया बनता है। जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है । इस दिन अलग अलग तरीके की मिठाईयां  बनती हैं। लेकिन गुजिया की एक अहम भूमिका होती है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: यूपी में मतदान जारी,  सपा ने लगाए गंभीर आरोप, बूथ कैप्चरिंग का दावा

कितने लोगों के लिए : 4

आवश्यक सामग्री

भरवान के लिए
खोया 500 gm
पिसी चीनी 350 gm
कुतरा हुआ ताजा नारियल 50 gm
काजू 25 gm
बादाम 25 gm
किशमिश 25 gm
1/2 टीस्पून इलायची पाउडर
मैदा 500 ग्राम
75 ग्राम घी

तलने के लिए तेल
गुझिया बनाने का सांचा

पढ़ें :- Weather Update : IMD ने प्रचंड गर्मी का दिया अलर्ट, इन 8 राज्यों को पड़ेगी लू की मार

विधि
खोया को धीमी आंच पर कढ़ाई में भून।

खोया से हल्का गुलाब हो जाए तो उसे आंच से उतार लें।
– ड्राई फ्रूट सब डाल के कुएं में अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

– अब मेहंदी में घी डालकर उसको अच्छी तरह मयम करें और थोड़ा सा पानी डालकर उसको अच्छी तरह से गूंद लें. थोड़ी देर के लिए गीले कपड़े से ढक कर रख दें।
– तैयार आटे को छोटी-छोटी पूरी की तरह बेल ने फिर उसको सांचे में डालकर स्टाफिंग की सारी चीज है उसके अंदर स्टेप कर दे।
– ऐसी ही सारी गुझिया बनाकर पर कढ़ाई में तेल गर्म करें और मध्यम आंच पर उसको सुनहरा होने तक भूनें।
– जब सारी गुझिया ठंडी हो जाएं तो एयर टाइट कंटेनर में बंद कर दें।

ध्यान दें :
अच्छी गुझिया बनाने के लिए रोटी को ध्यान से बेलें । यह न ज्यादा मोटी हो न ज्यादा पतली।

पढ़ें :- यूपी के इस गांव में चुनाव का बहिष्कार, 2019 में पड़े थे 94 प्रतिशत वोट; जानें क्या है पूरा मामला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...