1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. इस तरह करें UPI payment नहीं आएंगी बार-बार मुश्किलें, बिना अटके होगा Payment

इस तरह करें UPI payment नहीं आएंगी बार-बार मुश्किलें, बिना अटके होगा Payment

इसमें कोई शक नहीं है कि यूपीआई ने हमारी लाईफ को बेहस सिंपल बना दिया है। मॉल में शॉपिंग करना हो या फिर किसी को ऑनलाइन पेमेंट करना, यूपीआई हमारे काफी काम आता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

इसमें कोई शक नहीं है कि यूपीआई ने हमारी लाईफ को बेहस सिंपल बना दिया है। मॉल में शॉपिंग करना हो या फिर किसी को ऑनलाइन पेमेंट करना, यूपीआई हमारे काफी काम आता है। लेकिन कई बार कुछ गलतियों की वजह से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पूरा नहीं हो पाता है और यूपीआई पेमेंट अटक जाता है।

पढ़ें :- Chandrayaan-3 Mission: 'प्रज्ञान-विक्रम से नहीं मिल रहा सिग्नल', एक्टिव नहीं हुए तो ISRO का ये होगा अगला कदम

ऐसे में यह समझना बहुत जरूरी है कि आखिर इसके पीछे वजह क्या हैं जिसकी वजह से यूपीआई पेमेंट अटक रहा है। आज हम आपको इसके पीछे की पांच वजहें बताने जा रहे है। जिन बातों का ध्यान आपको यूपीआई पेमेंट करते समय रखना चाहिए। अधिकतर बैंक और पेमेंट गेटवे ने एक दिन की यूपीआई पेमेंट की लिमिट सेट कर रखी है।

एनपीसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, यूपीआई पेमेंट के जरिए एक दिन में अधिकतम एक लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की जा सकती है। ऐसे में अगर आपकी यह लिमिट खत्म हो गई है तो आप यूपीआई पेमेंट नहीं कर पाएंगे। आपको पेमेंट के लिए 24 घंटे पूरे होने का इंतजार करना होगा।अगर आपके यूपीआई आईडी में एक से ज्यादा अकाउंट लिंक है तो आपको पेमेंट करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

अगर एक बैंक का सर्वर डाउन है तो आप दूसरे बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं। इससे पेमेंट फेल होने की दिक्कत खत्म हो जाती है।जब भी किसी को आप पैसे भेजें तो जिसे पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं उसकी डिटेल्स को अच्छे से चेक कर लें। अगर डिटेल्स गलत होंगी तो पेमेंट फेल हो जाएगी।

ऐसे में डिटेल्स चेक कर ही हमेशा पेमेंट करें। हमारे बहुत सारे पासवर्ड होते हैं। ऐसे में सभी को याद रखना मुश्किल हो जाता है। कई बार लोग यूपीआईपिन भूल जाते हैं और ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है।

पढ़ें :- भारत में आईफोन खरीदने के लिए उमड़ी भारी भीड़, इस शख्स के हाथ लगा सबसे पहला iPhone 15 Pro Max

गलती यूपीआई पिन डालने से अच्छा है कि आप उसे रीसेट कर लें। ऐसे में अगर आपके साथ यह हुआ है और आप यूपीआई पिन भूल गए हैं तो आप उसे रीसेट कर सकते हैं।

आप फारगेट यूपीआई पिन पर टैप कर इसे चेंज कर सकते हैं।नेटवर्क कनेक्शन यूपीआईभुगतान अटकने के मुख्य कारणों में से एक है। अगर इंटरनेट कनेक्शन सही न हो तो आपको पेमेंट नहीं करनी चाहिए। पेमेंट तब तक न करें जब तक स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन न मिल जाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...