कुत्तों की वजह से घायल हुई नीलगाय भटक कर पहुंची बंधे के किनारे, स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँच कर नीलगाय की कुत्तों से बचाई जान
गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाही बाग बंधे वाली मस्जिद के पास सुबह 6:00 बजे से एक नीलगाय झाड़ियों में घायल अवस्था में पड़ी थी जिसे स्थानीय लोगों ने निकालकर बंदे पर किया। स्थानीय लोगों की मानें तो नीलगाय को कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया है और झाड़ियों में पड़ी थी जिसे कुछ लड़कों ने अपने सहयोगियो के साथ मिलकर झाड़ियों से बाहर निकाल कर बंदे पर रखा पुलिस को सूचना देने के बावजूद घंटों कोई भी विभागीय चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंचे इस दौरान नीलगाय को देखने के लिए राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। करीब 1:00 बजे के आसपास वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन पशु विभाग की राह जो रहै है, क्योंकि नीलगाय घायल अवस्था में थी बिना इलाज के उसे कहीं ले जाना उचित नहीं था।
रिपोर्टर….रवि जायसवाल