1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Domestic flights: अक्टूबर में इस दिन से यात्रियों की क्षमता को लेकर restrictions खत्म

Domestic flights: अक्टूबर में इस दिन से यात्रियों की क्षमता को लेकर restrictions खत्म

घरेलू उड़ानों का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। घरेलू फ्लाइट्स आगामी सोमवार से पूरी क्षमता के साथ उड़ानें संचालित कर सकेंगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्‍ली: घरेलू उड़ानों (Domestic flights) का उपयोग करने वाले यात्रियों (passenger) के लिए बड़ी खबर है। घरेलू फ्लाइट्स आगामी सोमवार से पूरी क्षमता (full potential) के साथ उड़ानें संचालित (driven) कर सकेंगी। 18 अक्‍टूबर से यात्रियों की क्षमता (passenger capacity)  को लेकर पाबंदी (restrictions)  खत्‍म करने का फैसला किया गया है। खबरों के अनुसार, सरकार की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई। गौरतलब है कि कोरोना महामारी (corona pandemic) पर नियंत्रण करने के लिए पिछले साल मई में यात्री क्षमता को लेकर यह पाबंदी लगाई गई थी।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: गूगल ने डूडल के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का मनाया जश्न, यूजर्स को दिया खास संदेश

सरकार की घोषणा में यह भी कहा गया है कि यात्री क्षमता संबंधी पाबंदी हटाई गई है लेकिन एयरलाइंस (Airlines) और एयरपोर्ट ऑपरेटर्स (airport operators) को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए दिशानिर्देशों (guidelines) का सख्‍ती से पालन करना होगा और उन्‍हें यात्रा के दौरान कोविड अनुरूप व्‍यवहार (Covid-appropriate behaviour)को लागू करना होगा।

सितंबर में सरकार ने कहा था कि घरेलू उड़ानों में यात्रियों की क्षमता को 72.5 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी किया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...