1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का Facebook और  Instagram अकाउंट बहाल 

Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का Facebook और  Instagram अकाउंट बहाल 

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट बहाल कर दिया गया है। फेसबुक व इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा आने वाले हफ्तों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लौटने की अनुमति देगा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Donald Trump : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट बहाल कर दिया गया है। फेसबुक व इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा आने वाले हफ्तों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लौटने की अनुमति देगा। कंपनी ने यूएस कैपिटल में 2021 के विद्रोह के बाद उनके निलंबन को लागू करने के दो साल बाद घोषणा की।

पढ़ें :- Hezbollah Fired Rockets : हिजबुल्ला ने इजराइल पर भारी विस्फोटकों से लैस रॉकेट दागे,  हवाई हमलों का लिया बदला

बता दें कि निलंबन के समय फेसबुक पर डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला अकाउंट था, जिसके करोड़ों फॉलोअर्स थे। वहीं चुनाव हारने के बाद सैकड़ों लोगों ने उनके समर्थन में कैपिटल पर धावा बोल दिया। इसके बाद मेटा ने आगे की हिंसा भड़काने के जोखिम का हवाला देते हुए ट्रम्प को अपने प्लेटफार्मों से निलंबित कर दिया था। अन्य लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे YouTube और Twitter पर भी उनके अकाउंट उस सप्ताह निष्क्रिय कर दिए गए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...