1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मदरसे के बुरे लोगों से नहीं है उनकी कोई सहानुभूति , उन्हें गोली मार दे सरकार : Badruddin Ajmal

मदरसे के बुरे लोगों से नहीं है उनकी कोई सहानुभूति , उन्हें गोली मार दे सरकार : Badruddin Ajmal

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF)  प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि मदरसे के बुरे लोगों से उनकी कोई सहानुभूति नहीं है। उन्होंने कहा कि वे लोग जहां-कहीं भी मिलें, सरकार उन्हें गोली मार दे। बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि अगर मदरसा में 1-2 बुरे टीचर हैं, तो सरकार जांच करे और उन्हें हिरासत में ले। जांच पूरी होने पर उन्हें उठाए और जो करना चाहे करे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गुवाहाटी । ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF)  प्रमुख बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने कहा कि मदरसे (Madrassa)के बुरे लोगों से उनकी कोई सहानुभूति नहीं है। उन्होंने कहा कि वे लोग जहां-कहीं भी मिलें, सरकार उन्हें गोली मार दे। बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने कहा कि अगर मदरसा में 1-2 बुरे टीचर हैं, तो सरकार जांच करे और उन्हें हिरासत में ले। जांच पूरी होने पर उन्हें उठाए और जो करना चाहे करे।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने कहा कि अगर उन लोगों की वजह से पूरे मुस्लिम सुमदाय को जिहादी कहा जाएगा तो यह जिहाद नहीं है, यह आतंकवाद है। सरकार को उन्हें रोकना चाहिए। उन्हें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी चाहिए और अपनी खुफिया जानकारी को मजबूत करना चाहिए।’

महंगाई को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर साधा निशाना

बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने आम लोगों की पीड़ा के प्रति सरकार की कथित उदासीनता के लिए सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की आलोचना की। उन्होंने सबसे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत का पैसा वित्त मंत्री के पास है। उन्हें कैसे पता चलेगा कि एक व्यक्ति कुछ खरीदने के लिए कितना खर्च करता है?’

सरकार महंगाई पर  ध्यान दे अन्यथा 2024 में महंगाई  सरकार को खा जाएगी

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

AIUDF प्रमुख ने भगवा पार्टी के मंत्रियों और सांसदों पर कटाक्ष किया कि वे स्पष्ट रूप से इस बात से अनजान थे कि बढ़ती कीमतों से जनता कैसे प्रभावित हो रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी सांसदों (BJP MPs) से अपनी पत्नियों से महंगाई के बारे में पूछने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी मंत्री के लिए कोई महंगाई नहीं है। भाजपा सांसदों (BJP MPs)  को अपनी पत्नियों से पूछना चाहिए कि वे रसोई कैसे चला रहे हैं। सरकार को ध्यान देना चाहिए अन्यथा 2024 में महंगाई उनकी सरकार को खा जाएगी।’

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...