1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Double Murder: चकबंदी लेखपाल और उसकी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या, खून से लथपथ मिला शव

Double Murder: चकबंदी लेखपाल और उसकी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या, खून से लथपथ मिला शव

Double Murder: आजमगढ़ (Azamgarh) के तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव में बेखौफ बदमाशों ने चकबंदी लेखपाल और उसकी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। ये वारदात रविवार रात को की गई थी। सोमवार सुबह इसकी जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Double Murder: आजमगढ़ (Azamgarh) के तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव में बेखौफ बदमाशों ने चकबंदी लेखपाल और उसकी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। ये वारदात रविवार रात को की गई थी। सोमवार सुबह इसकी जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

पढ़ें :- लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन शुल्क का फ़रमान वापस ले, आवेदन फ़ीस को आधा करने की मांग को लेकर समाजवादी छात्रसभा का प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार,तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव निवासी नगीना (55) चकबंदी विभाग में लेखपाल के पद पर मऊ जिले में कार्यरत थे। रविवार रात वो गांव के बाहर अपने निर्माणाधीन मकान में पत्नी मंसा देवी (52) के साथ सो रहे थे। इस बीच देर रात बदमाशों ने धारदार हथियार से दोनों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

वारदात के बाद दोनों फरार हो गए। वहीं, सोमवार सुबह इसकी जानकारी हुई तो लोगों के होश उड़ गए। इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस की माने तो दंपति की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर व सर पर प्रहार कर की गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...