Double Murder: आजमगढ़ (Azamgarh) के तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव में बेखौफ बदमाशों ने चकबंदी लेखपाल और उसकी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। ये वारदात रविवार रात को की गई थी। सोमवार सुबह इसकी जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
Double Murder: आजमगढ़ (Azamgarh) के तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव में बेखौफ बदमाशों ने चकबंदी लेखपाल और उसकी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। ये वारदात रविवार रात को की गई थी। सोमवार सुबह इसकी जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार,तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव निवासी नगीना (55) चकबंदी विभाग में लेखपाल के पद पर मऊ जिले में कार्यरत थे। रविवार रात वो गांव के बाहर अपने निर्माणाधीन मकान में पत्नी मंसा देवी (52) के साथ सो रहे थे। इस बीच देर रात बदमाशों ने धारदार हथियार से दोनों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
वारदात के बाद दोनों फरार हो गए। वहीं, सोमवार सुबह इसकी जानकारी हुई तो लोगों के होश उड़ गए। इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस की माने तो दंपति की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर व सर पर प्रहार कर की गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।