वैसे तो इंटरव्यू पर जब जाना होता है तो लोग अक्सर कपड़ो को लेकर परेशान रहते हैं लेकिन कहा जाता है ना फर्स्ट इम्प्रेसन इज लास्ट इम्प्रेसन तो इस लिए आज हम आप को बताएंगे कि कौन से कलर का कपड़ा पहन कर इंटरव्यू के दौरान जाए।
पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू
नीला (Blue)
नीला रंग बेहद ही रॉयल लूक देता है, जिसे आप किसी इंटरव्यू में पहन सकते हैं। नीले रंग का मतलब यह है कि आप भरोसेमंद, मेहनती हैं।
ग्रे (Grey)
ग्रे कलर अपने आप में काफी अच्छा माना जाता है। आपके एनालाटिकल और लॉजिकल रीजनिंग स्किल को दिखाता है। जब आप ग्रे पहनते हैं, तो इससे पता चलता है कि आप हमेशा कुछ नया सीखने और नॉलेज को ग्रेन करने के लिए तैयार रहते हैं।
ब्लैक (Black)
काले रंग के पहनने से शक्ति, अधिकार, शक्ति और नेतृत्व क्षमता का पता चलता है। अगर आप किसी भी हायर पोजिसन के लिए जा रहे हैं तो ये कलर आप के लिए काफी परफेक्ट है।
सफेद (White)
व्हाइट कलर पॉजिटिव को दर्शाता है। सफेद कलर के कपड़े इंटरव्यू के लिए बेस्ट ऑप्शन है।