1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Drug case: नवाब मलिक ने शेयर किया समीर वानखेड़े का निकाहनामा, कैप्शन में लिखा, ‘फोटो ऑफ अ स्वीट कपल’

Drug case: नवाब मलिक ने शेयर किया समीर वानखेड़े का निकाहनामा, कैप्शन में लिखा, ‘फोटो ऑफ अ स्वीट कपल’

Drug case: ड्रग्स केस मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) एनसीबी (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर लगातार हमले कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की निकाह की तस्वीर और निकाहनामा को सोशल मीडिया के जरिए जारी किया है। शादी की तस्वीर में वानखेड़े अपनी पहली पत्नी शबाना कुरैशी के साथ नजर आ रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Drug case: ड्रग्स केस मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) एनसीबी (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर लगातार हमले कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की निकाह की तस्वीर और निकाहनामा को सोशल मीडिया के जरिए जारी किया है। शादी की तस्वीर में वानखेड़े अपनी पहली पत्नी शबाना कुरैशी के साथ नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा सचिव पर गिरी गाज, कथित अनियमितता मामले में गृह मंत्रालय ने राज कुमार को किया सस्पेंड

बता दें कि, बीते कई दिनों से समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर नवाब मलिका (Nawab Malik) लगातर हमले कर रहे हैं। वानखेड़े (Sameer Wankhede) के जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठाने के बाद उन्होंने अब निकाह की तस्वीर और निकाहनाने की कॉपी जारी की है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है- ‘फोटो ऑफ अ स्वीट कपल’।

पढ़ें :- UP Board Result 2024 : हाईस्कूल में प्राची निगम और इंटर में शुभम वर्मा ने किया टॉप, यहां देखे टॉपर लिस्ट

नवाब मलिक (Nawab Malik) ने अपने ट्वीट में कहा कि वो साफ कर देना चाहते हैं कि मैं समीर दाऊद वानखेड़े के जिस मुद्दे को उजागर कर रहा हूं, वह उसके धर्म का नहीं है। उन्होंने कहा कि, मैं उन धोखाधड़ी को सामने लाना चाहता हूं, जिनके द्वारा उन्होंने आईआरएस की नौकरी पाने के लिए जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है और एक योग्य अनुसूचित जाति के व्यक्ति को उसके भविष्य से वंचित किया।

नवाब मलिक (Nawab Malik) ने दावा किया समीर वानखेड़े का निकाह 2006 में एक मुस्लिम युवती के साथ हुआ था। उन्होंने ये बताया कि सात दिसंबर 2006 के दिन रात आठ बजे मुंबई के लोखंड वाला परिसर में समीर का निकाहा शबाना कुरैशी के साथ हुआ था।

पढ़ें :- UP Board 10th 12th Result : यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, 10वीं के 89.55 फीसदी तो 12वीं के 82.60 प्रतिशत छात्र पास

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...