नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। मामले पर अब तक एनसीबी बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के ठिकानों सहित मुंबई में कई जगहों को छापेमारी कर चुकी है।
ड्रग्स केस में हाल ही में एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार किया। जिस पर अब एक्ट्रेस राखी सावंत ने भी प्रतिक्रिया दी है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- BIG BOSS 14: राखी सावंत ने रो रो कर किया प्यार का इजहार, कहा-ये प्यार मै जाने नहीं दे सकती
राखी सावंत ने भारती सिंह के गिरफ्तार किए जाने पर ऐसी बात कही है, जिसके चलते उनकी तारीफ हो रही है।राखी ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए बड़ी बात कह दी है। राखी ने कहा कि आखिर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का नाम ही ड्रग्स केस में सामने क्यों आ रहा है। किसी नेता और मंत्री के बेटों का नाम सामने क्यों नहीं आया।
राखी ने कहा कि उन्हें शक है कि भारती और हर्ष को फंसाया जा रहा है। राखी के मुताबिक, उन्हें अभी भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि भारती और हर्ष के साथ ऐसा कुछ हो रहा है। भारती नंबर 1 की कॉमेडियन हैं। इंडस्ट्री और देश में उनकी इज्जत है। आखिर उन्होंने इन आरोपों को कैसे मान लिया, इस बात पर राखी यकीन नहीं कर पा रही हैं।