नई दिल्ली: नशे की हालत में इंसान क्या कर सकता है यह बात तो आप जानते ही होंगे। नशे में इंसान को यह अंदाजा भी नहीं होता है कि उसने क्या किया है, वह क्या कर रहा है और वह क्या कर सकता है। वैसे अभी जिस मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह इंग्लैंड का है।
आपको बता दें, यहां एक टीनएजर ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और उसे भला बुरा भी कह रहे हैं।
हुआ यूँ कि इंग्लैंड में एक 18 साल के युवक ने नशे की हालत में अपनी ऑडी से ड्यूसबेरी में स्थित एक घर के फ्रंट डोर पर टक्कर मारी। इस दौरान टक्कर इतनी जोर से हुई कि कार दरवाजा तोड़ते हुए घर के अंदर घुस गई। उसके बाद जैसे ही लड़के ने कार को रिवर्स कर घर से बाहर निकालने की कोशिश की वैसे ही घर का दरवाजा कार की छत और विन्डशील्ड के बीच में फंस गया और उखड़ गया।
Why let the small matter of a house door wedged in your windscreen hinder your progress!? Unbelievable. #Dewsbury https://t.co/CrIFQD9m80
— Simon Cope #MaskOverNosePlease (@simonjcope) November 21, 2020
पढ़ें :- 'ऐ क्या बोलती तू' सॉन्ग पर 2 आर्टिस्ट ने बजाई शहनाई और वॉयलिन, VIDEO देखने वालों के उड़े होश
यह सब होने के बाद भी युवक को कुछ समझ नहीं आया और वह कई मीटर तक लटके हुए दरवाजे के साथ ही कार ड्राइव करता रहा। केवल इतना ही नहीं इस एक्सीडेंट से पहले युवक ने अपनी ऑडी से रास्ते पर चल रहे एक शख्स को भी टक्कर मारी।
Maybe he just wanted to go from a 4-door to a 5? https://t.co/is2UErX8Sl
— Enough Of That Too (@EnoughOfThatToo) November 21, 2020
वैसे अब इस घटना का जिक्र ट्विटर पर तेजी से हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस ने लड़के को ड्रिंक एंड ड्राइव के जुर्म में अरेस्ट कर लिया। वहीं उसकी कार से जिसका एक्सीडेंट हुआ था उस शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसका इलाज कराया जा रहा है।