HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ducati कंपनी ने भारत में लॉन्च किया अपनी Ducati Scrambler Urban Motard

Ducati कंपनी ने भारत में लॉन्च किया अपनी Ducati Scrambler Urban Motard

इटली की मोटरसाइकिल कंपनी Ducati ने भारत में अपनी नई Ducati Scrambler Urban Motard को लॉन्च कर दिया है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Ducati Scrambler Urban Motard: इटली की मोटरसाइकिल कंपनी Ducati ने भारत में अपनी नई Ducati Scrambler Urban Motard को लॉन्च कर दिया है।

पढ़ें :- Lebanon Pager Blast में सामने आया यूरोप कनेक्शन; ताइवानी पेजर निर्माता का सनसनीखेज खुलासा

बता दें कि कंपनी ने नई Scrambler Urban Motard की कीमत 11.49 लाख रखा है। इसमें कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों द्वरा बेहद पसंद किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि अर्बन मोटर्ड भारतीय बाजार में Scrambler 800 बाइक लाइनअप का टॉप मॉडल बनकर सामने आई है। कंपनी ने इसको नए ग्राफिक्स डिजाइन और पेंट योजना के साथ लॉन्च किया है, जो युवा ग्राहकों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र बना हुआ हैं।

Ducati Scrambler Urban Motard की इस रेंज में कुल 5 मॉडल्स आते हैं – scrambler icon, scrambler icon dark, scrambler night shift, scrambler desert sled और ताजा तरीन डुकाटी स्क्रैंबलर अर्बन मोटार्ड में उपलब्ध हैं। अगर हम डुकाटी स्क्रैंबलर का सबसे सस्ती बाइक का बात करें तो उसकी कीमत 8.38 लाख रुपये है।

पढ़ें :- 12GB RAM, 108MP कैमरा और 4600 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ HMD Skyline; चेक करें पूरी डिटेल्स
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...