HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Easy and different way to make Pumpkin: अगर नहीं खाते हैं कद्दू तो कुछ इस तरह से बनाएं खट्टी मीठी चटपटी ‘कद्दू की सब्जी’,बार बार खाएंगे

Easy and different way to make Pumpkin: अगर नहीं खाते हैं कद्दू तो कुछ इस तरह से बनाएं खट्टी मीठी चटपटी ‘कद्दू की सब्जी’,बार बार खाएंगे

बहुत कम ही लोग है जिन्हे कद्दू पसंद होता है। बच्चे हो या बड़े कद्दू की सब्जी देखकर ही नाक मुंह बनाने लगते है। आज हम आपको कद्ददू की सब्जी बनाने का ऐसा तरीका बताने जा रहे है...

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Easy and different way to make Pumpkin kaddo ki sabji : बहुत कम ही लोग है जिन्हे कद्दू (Pumpkin) पसंद होता है। बच्चे हो या बड़े कद्दू की सब्जी देखकर ही नाक मुंह बनाने लगते है। आज हम आपको कद्ददू  (Pumpkin)  की सब्जी बनाने का ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे खाने के बाद बार बार आप कद्दू की सब्जी बना कर खाएंगी।

पढ़ें :- recipe of Paneer Kali Mirch: गोवर्धन पर्व के मौके पर बनाएं स्पेशल लंच, ट्राई करें पनीर काली मिर्च की रेसिपी

kaddo ki sabji

कद्दू (Pumpkin)  की सब्जी बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों की जरुरत पड़ेगी-

कद्दू (Pumpkin) – – 500 ग्राम

सरसों का तेल – 2 बड़े चम्मच

पढ़ें :- Govardhan Puja में भोग लगाने के लिए ऐसे तैयार करें अन्नकूट की सब्जी, ये है इसे बनाने का तरीका

मेथी दाना – – 1 छोटी चम्मच

सोंफ – – 1 छोटी चम्मच

हींग – – 1/2 पिंच

टमाटर – – 1 (100 ग्राम)

अदरक – – 1/2 इंच

पढ़ें :- त्यौहार के सीजन में मार्केट के मिलावटी मिठाई की जगह, घर में तैयार करें शुद्ध काजू की बर्फी

हरी मिर्च – 2

हल्दी पाउडर — 1/2 छोटी चम्मच

धनिया पाउडर – – 1 छोटी चम्मच

कश्मीरी लाल मिर्च – – 1 छोटी चम्मच

कसूरी मेथी – – 1 बड़े चम्मच

नमक — 1 छोटी चम्मच

पढ़ें :- Diwali पर डिनर में ट्राई करें पनीर बटर मसाला की बेहतरीन रेसिपी, इसके आगे होटल का स्वाद भी लगेगा फीका

अमचूर पाउडर – – 1/2 छोटी चम्मच

गरम मसाला – – 1/4 छोटी चम्मच

चीनी – – 2 छोटी चम्मच

हरा धनिया –

कद्दू (Pumpkin)  की खट्ठी मीठी सब्जी बनाने की विधि-

500 ग्राम पीले वाले कद्दू (Pumpkin)  को अच्छे से धो कर सुखा लीजिये। फिर इसके स्लाइस काट कर ऊपर का मुलायम हिस्सा काट कर हटा दीजिये। साथ ही छिलका भी काट कर हटा दीजिये।

फिर इनके मीडियम साइज के पीस काट लीजिये। सभी पीस काटने के बाद इन्हें वापस एक बारी धो लीजिये।पेन में 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल डाल कर गरम कीजिये।

पढ़ें :- टिंडे की सब्जी का नाम सुनकर ही बना लेते हैं मुंह तो इस तरीके से बनाएं, उंगलियां चाटकर खा जाएंगे आप

kaddo ki sabji

तेल गरम होने पर फ्लेम लो करके इसमें 1 छोटी चम्मच मेथी दाना, 1 छोटी चम्मच साबुत सौंफ, 1/2 पिंच हींग और टमाटर-हरी मिर्च-अदरक (1 टमाटर, 2 हरी मिर्च और 1/2 इंच अदरक) का पेस्ट डालिये। इन्हें अच्छे से चला दीजिये।

अब इसमें 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर, 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर और 1 छोटी चम्मच कशमीरी लाल मिर्च डालिये। फ्लेम मीडियम करके इसे थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते हुए तेल अलग होने तक भूनिये।

kaddo ki sabji

तेल के अलग होने पर इसमें 1 बड़े चम्मच कसूरी मेथी (क्रश करके) डालें। फिर इसमें 1 बड़े चम्मच पानी डाल कर ढक कर 3-4 मिनट लो-मीडियम फ्लेम पर पकने दीजिये। समय पूरा होने पर सब्जी को चला कर वापस ढक कर 5 मिनट पकाएं।समय पूरा होने पर कद्दू (Pumpkin)  काट कर देखिये, ये कट रहा होगा।

kaddo ki sabji

फिर इसमें 1-2 बड़े चम्मच पानी डाल कर मिला दीजिये। साथ ही इसमें 1/2 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर, 1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला और 2 छोटी चम्मच चीनी डालिये। इन्हें अच्छे से मिला कर इसमें थोड़ा हरा धनिया डाल कर मिला दीजिये।

अब इसे ढक कर 3-4 मिनट लो-मीडियम फ्लेम पर पकाएं। समय पूरा होने पर फ्लेम बंद कर दीजिये। इस तरह कद्दू (Pumpkin)  की खट्ठी मीठी सब्जी बनकर तैयार हो जाएगी। इसे परोसिये और इसके स्वाद का आनंद लीजिये।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...